बेसन के स्वादिष्ट चीले बनाने की रेसिपी in hindi

बेसन के स्वादिष्ट चीले बनाने की रेसिपी in hindi

 बेसन के चीले बनाने की बारे में आज मैं आपको बताऊंगा बेसन के चीले बनाना काफी आसान है और यह नाश्ता भी बहुत अच्छा रहेगा जल्दी भी रहेगा और आप जल्दी-जल्दी कभी भी इसको मना सकते हैं खासतौर पर सुबह  क्या नाश्ता बनाएं इसमें बेसन के चीला एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

बेसन के स्वादिष्ट चीले बनाने की रेसिपी in hindi

बेसन के चीले बनाने की सामग्री इस प्रकार है।

  • दो कप बेसन
  • दो मीडियम साइज टमाटर
  • अदरक लहसुन
  • हरी मिर्ची
  • एक छोटी चम्मच जीरा और हींग
  • नमक स्वाद अनुसार
  • लाल मिर्ची पाउडर एक चम्मच

बनाने की विधि इस प्रकार रहेगी।

सबसे पहले आप बेसन ले ले और टमाटर अदरक लहसुन और हरी मिर्ची इन सब चीजों को आप एक मिक्सी में डाले और फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले उसके बाद बेसन के चीले के लिए यह घोल तैयार है अब आप बेसन के चीले बनाने के लिए एक नॉन स्टिक फ्राई पहन लें उसमें इसे धीरे-धीरे से फैला लें जैसे हम डोसा बनाते हैं उसी तरह से पर ध्यान रहे इसमें थोड़ा थोड़ा तेल लगाते रहें और इसे अच्छी तरह से पका लें फिर आप इसे निकालें और आपका बेसन का चीला तैयार हो गया है आप इसे गरमा गरम चटनी या सॉस के साथ खा सकते हैं और इसे खाने में आपको बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि इसमें हमने लहसुन डाला है जब हम जिला बनाएंगे तो लहसुन की अलग से एक खुशबू आएगी तो यह थाने में आपको अच्छा लगेगा इसलिए बेसन के चीले बनाना काफी आसान और जल्दी भी है और और एक नया नाश्ता भी हो जाता है जो कि सुबह सुबह जल्दी जल्दी में बन जाता है हमें आपको पसंद आएगा

4 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें
और नया पुराने