MrJazsohanisharma

नारियल की मजेदार चटनी बनाये घर मे आसानी से recipe in hindi nariyal chutney

 नारियल की चटनी बनाने में काफी आसान है। और काफी टेस्टी भ बनती है। इसे आप इडली डोसा उपमा  के साथ खा सकते हैं खासतौर पर बच्चों को बहुत पसंद आएगा यह।

नारियल चटनी बनाने की सामग्री इस प्रकार है।

  1. एक नारियल
  2. डालिया दाल एक कप
  3. हरी मिर्ची 4
  4. हरा धनिया
  5. करी लीफ
  6. आप इंच अदरक
  7. इमली स्मॉल पीस
  8. साबुत लाल मिर्ची
  9. 1 टीसन राई

नमक स्वाद अनुसार

नारियल की चटनी बनाने की विधि इस प्रकार है।

सबसे पहले आप एक नारियल लें उसको निकाल ले फिर आप दालीया दाल लें और फिर आप चार हरी मिर्ची हैं और हरा धनिया नमक स्वाद अनुसार इसे आप मिक्सी में पीस लें फिर आप इसे एक बॉल में निकाल लें और एक बर्तन में तेल गरम करें उसमें कड़ी पत्ता राय साबुत लाल मिर्ची का तड़का लगा लें तो यह आपकी नारियल की मजेदार चटनी तैयार है।


*

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने